Sports

नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना में शामिल भारोत्तोलक मीराबाई चानू और बिंदियारानी देवी को एशियाई खेलों की तैयारी के लिये अमेरिका में अभ्यास को मंजूरी दे दी। हाल ही में मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की बैठक के दौरान यह मंजूरी दी गई। 

ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता बिंदियारानी सेंट लुईस स्थित स्कवाट यूनिवर्सिटी में डॉक्टर आरोन होर्सचिग के साथ अभ्यास करेंगी। इनके साथ कोच विजय कुमार और फिजियो तसनीम जायद भी जायेंगे। इनके हवाई किराये, रहने और खाने, चिकित्सा बीमा, स्थानीय परिवहन, जिम और डॉक्टर का खर्च सरकार वहन करेगी। 

NO Such Result Found