Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सुपर संडे का दूसरा मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां मुंबई फार्म में चल रही है लगातार मैचों में जीत हासिल कर रही है। वहीं किंग्स इलेवन में भी पिछली जीत से आत्मविश्वास बढ़ा है, ऐसे में ये मुकाबला रोमांचक होने वाला है। 

हेड टू हेड 

दोनों टीमों के बीच 25 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से मुंबई ने 14 मैचों जबकि किंग्स इलेवन ने 11 में जीत दर्ज की है। 

पिछला आईपीएल मैच 

दोनों (मुंबई और किंग्स इलेवन) टीमों के बीच खेले गए आईपीएल मैच की बात करें तो मुंबई ने इस मुकाबले में 48 रन से जीत दर्ज की थी। एक अक्तूबर को खेले गए मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (70) और कायरन पोलार्ड (47) की वजह से 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी किंग्स इलेवन 8 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 413 रन ही बना पाई और हार गई थी। 

दोनों टीमों के पिछले पांच मैच 

मुंबई इंडियंस - रोहित की कप्तानी वाली टीम इस समय जबरदस्त फार्म में चल रही है और लगातार 5 मैचों में जीत हासिल की है।

किंग्स इलेवन पंजाब - किंग्स इलेवन को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और 5 मैचों में लगातार 4 हार के बाद पिछले मैच में जीत मिली है। 

प्वाइंट टेबल में वर्तमान स्थिति 

मुंबई 8 मैचों में 6 जीत और 2 हार के साथ 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। 

किंग्स इलेवन 8 मैचों में 2 में जीत दर्ज कर पाई है और केवल 4 प्वाइंट्स के साथ आखिरी (8वें) स्थान पर है। 

मुंबई इंडियंस के टाॅप प्लेयर्स  

टाॅप स्कोरर 

क्विंटन डी कॉक (269) 
रोहित शर्मा (251) 
सूर्यकुमार यादव (243) 

टाॅप गेंदबाज 

जसप्रीत बुमराह (12)
ट्रेंट बोल्ट (12) 
राहुल चाहर (9) 

किंग्स इलेवन पंजाब के टाॅप खिलाड़ी 

टाॅप स्कोरर 

केएल राहुल (448) 
मयंक अग्रवाल (382) 
निकोलस पूरन (218) 

टाॅप गेंदबाज

मोहम्मद शमी (12)
रवि बिश्नोई (8)
मुरुगन अश्विन (6)