Sports

पेरिस : दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता मार्टिना हिंगिस ने बेटी को जन्म दिया। 38 बरस की हिंगिस ने ट्विटर पर बताया कि वह और उनके पति हेराल्ड लीमैन अब माता पिता बन गए हैं। दो बरस पहले टेनिस को अलविदा कहने वाली हिंगिस ने कहा- अब हम तीन है। हैरी और मैं अपनी बेटी लिया का स्वागत करते हैं ।

NO Such Result Found