Sports

बीजिंग : युवा निशानेबाज मनु भाकर और अनुभवी हीना सिद्धू बुधवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप के दौरान फार्म में नहीं दिखीं और दोनों 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। क्वालीफिकेशन राउंड में मनु ने 575 का स्कोर बनाया जिससे वह 17वें स्थान पर जबकि हीना ने 572 अंक जुटाये जिससे वह 26वें स्थान पर रहीं। 

कोरिया की किम मिनजुंग ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन फाइनल में 245 के स्कोर से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पुरूषों की थ्री पाजीशन स्पर्धा में चैन सिंह क्वालीफाइंग में 1165 अंक से 27वें जबकि पारूल कुमार ने 1164 अंक से 33वां स्थान हासिल किया। सीनियर निशानेबाज संजीव राजपूत 1145 अंक के स्कोर से 58वें स्थान पर रहे। 

चेक गणराज्य के फिलिप नेपेजचाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। दिन की दो पदक स्पर्धाओं में यशस्वनी सिंह देसवाल का महिलाओं की 10 मीटर एयर स्पर्धा में 10वां स्थान भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने 577 अंक जुटाए जबकि अंतिम क्वालीफाइंग स्कोर 578 था।