नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवाड़ी की पत्नी सुष्मिता रॉय बीते दिन अपनी ननद की शादी में अपने लुक के कारण चर्चा में आ गई। बॉलीवुड एक्ट्रैस को मात देती सुष्मिता की कई क्रिकेट फैन कैटरीना कैफ से भी तुलना करते हैं। बीते दिन ननद की राशि में वह लाल और पीच कलर की साड़ी में नजर आईं। सुष्मिता की यह फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
मनोज तिवारी और सुष्मिता रॉय बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे। बचपन की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, इसका दोनों को पता ही नहीं चला। जुलाई 2013 में उन्होंने शादी की थी। सन 2016 में जब सुष्मिता पति मनोज तिवारी के साथ ग्रीस में छुट्टियां मनाने गईं तो उस दौरान उनकी कई हॉट और ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। क्रिकेट फैंस को उनका ग्लैमरस लुक बेहद पसंद आया था।
सुष्मिता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह इन फोटो में वह मनोज तिवारी संग भी नजर आती हैं। सुष्मिता इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों के चलते खूब छाई रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 46 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह आईपीएल के दौरान अक्सर अपने पति को चीयर्स करती दिखाई देती हैं।
देखें सुष्मिता रॉय और मनोज तिवाड़ी की फोटोज-
मनोज तिवारी का क्रिकेट करियर
वनडे : 12 वनडे, 287 रन, 5 विकेट
टी-20 : 3 मैच, 15 रन
फस्र्ट क्लास : 119 मैच, 8752 रन
लिस्ट-ए : 163 मैच, 5466 रन
45 की उम्र तक खेलना चाहते हैं मनोज तिवाड़ी
मनोज ने बीते दिनों एक बयान देकर सबको चौका दिया था कि वह 45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलते रहेंगे। 34 साल के मनोज ने इस दौरान महाराष्ट्र के क्रिकेटर वसीम जाफर का भी उदाहरण दिया जोकि 40 की उम्र पार कर चुके हैं। मनोज ने कहा था कि वह अभी भी फिट है और लंबे समय तक फस्र्ट क्लास क्रिकेट खेलना चाहते हैं।