Sports

खेल डैस्क : भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी पत्नी जया के साथ हनीमून के लिए निकल गए हैं। बीते दिनों ही दोनों की धूमधाम से शादी हुई थी जिसमें क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारों ने हिस्सा लिया था। अब जब दीपक पत्नी जया के साथ हनीमून पर निकल गए हैं। इसी बीच उनकी बहन मालती चाहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है जोकि चर्चा का विषय बनी हुई है। उक्त पोस्ट में मालती ने अपने भाई दीपक को हनीमून सलाह दी है। 
मालती ने पोस्ट में लिखा है- अब लड़की हुई हमारी। आप दोनों को विवाहिता जिंदगी की बहुत शुभकामनाएं। दीपक चाहर कृप्या विश्व कप के दौरान अपनी पीठ की केयर जरूर करना। देखें पोस्ट-

 

मालती की सलाह पर फैंस ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। 

Malti Chahar, Honeymoon advice, Deepak Chahar, Deepak Chahar weds Malti Chahar, cricket news in hindi, मालती चाहर, हनीमून सलाह, दीपक चाहर, दीपक चाहर ने मालती चाहर से शादी की, क्रिकेट समाचार हिंदी में
बता दें कि दीपक चाहर ने आईपीएल 2021 के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठी जया भारद्वाज को सरप्राइज प्रपोज किया था। जया और दीपक चाहर कुछ समय से साथ थे लेकिन उनके रिश्ते को कोई नाम नहीं मिला था। आखिरकार दीपक ने भरे स्टेडियम में अपने परिवार के सामने जया को शादी के लिए प्रपोज किया। जया ने हां में इसका स्वागत किया था। दीपक और जया की मुलाकात मालती ने ही करवाई थी। मालती ग्लैमर जगत में एक बड़ा नाम है। इसी दौरान उनकी मुलाकात जया से हुई थी।