खेल डैस्क : बांग्लादेश के 39 वर्षीय क्रिकटर महमूदुल्लाह ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए वनडे से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। पिछले महीने 39 साल के हुए महमूदुल्लाह पहले ही 2021 में टेस्ट और 2024 में टी20 से संन्यास ले चुके हैं। उनका करियर 18 साल का रहा। सफेद दाढ़ी के साथ खेलते हुए महमूदुल्लाह को अक्सर कामेंटेटर बूढे़ शेयर की संज्ञा देते रहे हैं।
महमूदुल्लाह ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा- सभी की प्रशंसा केवल सर्वशक्तिमान अल्लाह के लिए है। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने सभी साथियों, कोचों और खासकर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों खासकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद जो बचपन से ही मेरे कोच और मेंटर के रूप में हमेशा मेरे साथ रहे हैं। और अंत में मेरी पत्नी और बच्चों को धन्यवाद जिन्होंने हर मुश्किल समय में मेरा साथ दिया। मुझे पता है कि रायद को लाल और हरी जर्सी में मेरी कमी खलेगी। हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं। शांति, अल्हम्दुलिल्लाह। मेरी टीम और बांग्लादेश क्रिकेट को शुभकामनाएं।"
भारत के खिलाफ महमूदुल्लाह का प्रदर्शन

टेस्ट : 5 मैचों की 10 पारियों में 347 रन बनाने में सफल रहे। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 96 रन था। वह भारत के खिलाफ तीन अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। उन्होंने साल 2010 में मीरपुर के जिस मैदान पर 96 रन बनाए थे उसमें बांग्लादेश को हार मिली थी। लेकिन बांग्लादेश की पारी में 8वें नंबर पर आकर उन्होंने टीम का स्कोर 233 तक पहुंचाया जोकि एक समय 100 के आसपास सिमटती दिख रही थी।

वनडे : भारत के खिलाफ 18 मैचों में 36 की औसत से 476 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने 3 अर्धशतक बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 77 है। वह भारत के खिलाफ 4 बार नाबाद भी रहे हैं। उन्होंने जिस मुकाबले में 77 रन बनाए थे उसमें बांग्लादेश को 5 रन से जीत मिली थी। बांग्लादेश ने पहले खेलते जब 69 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे तो महमुदुल्लाह ने 77 तो मेहदी हसन ने 100 रन बनाकर स्कोर 277 तक पहुंचाया था। जवाब में भारतीय टीम 266 रन ही बना पाई थी।
टी20 इंटरनेशनल : 15 टी20 मुकाबले में वह 20 की औसत से 248 रन बना चुके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 41 रहा है। महमुदुल्लाह ने यह 41 रन तब बनाए थे जब बांग्लादेश ने 222 रन का पीछा करते हुए 46 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। बांग्लदेश 135 पर सिमट गया और भारत को 86 रन से जीत मिली थी।