Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों की संख्या कम नहीं है। उनकी सादगी व मैदान पर खेलने की कला का हर कोई दीवाना है। हारा हुआ मैच कैसे अपनी ओर करना है, धोनी से बेहतर कोई नहीं जान सकता। विकेट के पीछे रहकर गेंदबाज को इशारों में ही बता देते हैं कि गेंद कहां फेंकनी है। धोनी ने क्रिकेट की दुनिया में जो नाम कमाया, वो आसानी से नहीं कमाया। रेलवे की नौकरी करते वक्त भी क्रिकेट को दूर नहीं किया, फिर हमेशा के लिए इसे अपना लिया। हालांकि, एक समय था जब धोनी सिर्फ 30 लाख कमाना चाहते थे, लेकिन अब उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है। आइए जानें धोनी अब कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

PunjabKesari

इतनी संपत्ति के मालिक हैं धोनी

वेबसाइट नॉलेज डॉट कॉम के मुताबिक, धोनी 1070 करोड़ के मालिक हैं। वह हर महीने 4 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं जबकि साल में वह 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं। उनकी आईपीएल सैलरी 12 करोड़ है। बीते 16 आईपीएल सीजन में उन्होंने सिर्फ क्रिकेट के जरिए ही करीब 178 करोड़ रुपए कमाए हैं।

PunjabKesari

सोशल मीडिया की फीस कर देगी हैरान

धोनी की सोशल मीडिया पर भी बहुत बड़ी संख्या में लोकप्रियता है। वह सोशल मीडिया पर कोई एक पोस्ट साझा करने के लिए 1 से 2 करोड़ की फीस लेते हैं। हालांकि, वह अब सोशल मीडिया से दूर रह रहे हैं। 

PunjabKesari

इसके अलावा धोनी विज्ञापन के जरिए भी पास कमाते हैं। वह अभी 35 से ज्यादा ब्रांड का विज्ञापन कर रहे हैं। मार्केटिंग एजेंसी डफ एंड फेल्प्स के अनुसार, ब्रांड धोनी की मार्केट वैल्यू करीब 663 करोड़ रुपये है। संन्यास लेने के बाद भी ब्रांड धोनी की वैल्यू बढ़ रही है। धोनी ने जब संन्यास लिया था तो उनकी ब्रांड वैल्यू 61.2 मिलियन डॉलर थी और उनके पास 28 ब्रांड थे। साल 2022 में उनकी वैल्यू जबरदस्त तरीके से बढ़ी और ब्रांड की संख्या 36 हो गई। धोनी ने जब 2005 में डेब्यू किया था तो उन्हें कर्नाटका सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड का विज्ञापन मिला था। अभी वह इंडिगो पेंट्स, फायर बोल्ट, अनएकैडमी, गरुड़ एयरोस्पेस, मास्टरकार्ड, मैट्रिमोनी डॉट कॉम, खाता बुक, कार्स 24 समेत कई ब्रांड के चेहरे बने हुए हैं. धोनी खाता बुक, गरुड़ एयरोस्पेस, कार्स 24 जैसी कई कंपनियों में शेयरहोल्डर भी हैं।

रखी हैं महंगी गाड़ियां

धोनी के पास मर्सिडीज बेंज जीएलई 250डी, विंटेज रोल्स रॉयस सिल्वर रेथ ll, 1970 मॉडस फोर्ड मस्टंग 429 फास्टबैक, जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी, 1970 मॉडल पोंटियक फायरबर्ड ट्रांस एएम, हमर एच2, निसान जोंगा 1 टन, ऑडी क्यू7, मित्सुबिशी पजेरो एसएफएक्स, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, फेरारी 599 जीटीओ 139, महिंद्रा स्कॉर्पियो और हिंदुस्तान मोटर्स की एंबैसडर जैसी धांसू गाड़ियां हैं। इसके अलावा कई सुपरबाइक्स भी हैं।