कोलकाता ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील इंडिया के सातवें संसकरण में दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन नें एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए इतिहास को दोहरा दिया है । 2018 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कार्लसन नें 2019 में पहली बार भाग लिया था और तब भी उन्होने रैपिड और ब्लिट्ज़ के दोहरे खिताब अपने नाम किए थे और अब तक सिर्फ वे ही यह कारनामा कर चुके है । भारतीय खिलाड़ियों में अर्जुन एरीगैसी नें दोनों खिताब अलग अलग वर्षो में अपने नाम किए है ।
रैपिड में कार्लसन नें एकतरफा अंदाज में खिताब अपने नाम किया , उन्होने रैपिड के कुल 9 राउंड में छह जीत और 3 ड्रॉ के साथ 7.5 अंक बनाए और पहले स्थान पर रहे । रैपिड में 5.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर भारत के आर प्रज्ञबन्दा दूसरे और यूएसए के सो वेसली तीसरे स्थान पर रहे ।
ब्लिट्ज़ में कुल 18 राउंड हुए और एक समय भारत के अर्जुन एरीगैसी सबसे आगे चल रहे थे पर पर अर्जुन आखिरी के तीन राउंड में पहले हमवतन विदित गुजराती से , फिर मैगनस कार्लसन से और आखिर में प्रज्ञानन्दा से हारकर तीसरे स्थान पर रहे उन्होने कुल 18 राउंड में 10.5 अंक बनाए , कार्लसन 13 अंक बनाकर पहले और 11.5 अंक बनाकर यूएसए के वेसली सो दूसरे स्थान पर रहे ।
महिला वर्ग में रैपिड का खिताब रूस की आलेक्सन्द्रा गोरयाचकीना नें अपने नाम किया , जॉर्जिया की नाना दगनिडजे दूसरे और भारत की वन्तिका अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही जबकि ब्लिट्ज़ का खिताब रूस की लागनों काटेरयना नें अपने नाम किया , दूसरे स्थान पर रूस की गुनिना वालेंटीना रही तो तीसरा स्थान भी रूस की आलेक्सन्द्रा गोरयाचकीना नें अपने नाम किया , टाईब्रेक के कारण भारत की वन्तिका अग्रवाल चौंथे स्थान पर रही