Sports

ओस्लो, नॉर्वे ( निकलेश जैन ) एक साल से चल रहे ऑनलाइन चैम्पियन चैस टूर फाइनल का खिताब विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें दो राउंड के पहले ही सबसे ज्यादा अंक जुटाकर अपने नाम कर लिया था पर आठवे राउंड मे उन्हे दिग्गज अर्मेनिअन खिलाड़ी लेवोन अरोनियन से 3-1 की एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था , खैर आखिरी दिन कार्लसन एक बार फिर लय मे नजर आए और उन्होने अपने सबसे खास प्रतिवानदी रहे यूएस के वेसली सो को 2.5-0.5 से पराजित करते हुए टूर का अंत किया । कार्लसन नें कुल 31.5 अंक बनाते हुए 1 लाख यूएस डॉलर का पहला पुरुष्कार अपने नाम कर लिया । खैर फाइनल में अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव आकर्षण का केंद्र रहे और लगातार छह मुक़ाबले जीतकर 27 अंक बनांकर दूसरे स्थान पर रहे और 60 हजार डॉलर जीतने में कामयाब रहे ,जबकि वेसली सो के कार्लसन से हारने का फायदा मिला अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को और 24 अंक बनाकर उन्होने 40 हाजर डॉलर का तीसरा पुरुष्कार हासिल किया । अन्य खिलाड़ियों में यूएस के वेसली सो , हिकारु नाकामुरा ,रूस के व्लादिस्लाव अर्टेमिव ,नीदरलैंड के अनीश गिरि ,फ्रांस के मकसीम लागरेव ,पोलैंड के जान डूड़ा ,और अजरबैजान के ममेद्यारोव क्रमशः चौंथे से दसवें स्थान पर रहे ।