Sports

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जब कल (5 नवंबर) को अपना बर्थडे मना रहे थे तो सोशल साइट्स पर उनके साथियों के अलावा फैंस ने उन्हें विश किया। लेकिन इस दौरान एक ट्विट जो सबसे ज्यादा चर्चा में आया था वो था भारतीय ऑलराऊंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का। दरअसल युवराज ने कोहली को जो बर्थडे विश किया था जिसमें शुभकामनाएं कम दिख रही थीं। युवराज ने अपने TWITER दो फोटोज डालते हुए लिखा था- एक वो दिन था! और एक आज का दिन है! जहां भी रहो खुश रहो। गॉड ब्लैस यू। हैप्पी बर्थडे विराट कोहली

विराट कोहली के जन्मदिन पर युवराज सिंह की विश 

Yuvraj Singh photo, Virat Kohli photo

युवराज के इस ट्विट के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिलीं। कई सोशल यूजर्स को इस ट्विट में युवराज की कोहली से नाराजगी भी दिखी। लेकिन अब विराट कोहली ने भी युवराज की बर्थडे विशेज पर कमाल की प्रतिक्रिया दी है। देखें ट्विट-

युवराज सिंह की विश विराट कोहली की प्रतिकिया  

कोहली ने लिखा है- ऊपरवाले का दिया सब दिन मेहर है पाजी.. रब्ब राखा. लॉट्स ऑफ लव टू यू ऑल्वेज।

विराट कोहली ने साथी क्रिकेटरों को शुभकामनाएं देने पर धन्यवाद ट्विट किया।