Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे वनडे में उतरते ही विराट कोहली ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कोहली अब 250 वनडे खेलने वाले भारत के 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। 

कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। इसी के साथ ही वह अभी तक 86 टेस्ट और 82 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और तीनों फार्मेट में अभी तक उनके नाम 21 हजार से ज्यादा रन हैं। 

वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकाॅर्ड दर्ज है जिन्होंने भारत के लिए 463 वनडे खेले। इतना ही नहीं वह सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले विश्व के एक मात्र खिलाड़ी भी है। इस दौरान उन्होंने 18,426 रन बनाए जिसमें 49 शतक शामिल हैं। इसी के साथ ही सचिन ने 200 टेस्ट और एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला जिसमें उनके क्रमशः 15921 और 10 रन हैं। 

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले वाले भारतीय क्रिकेटर 

सचिन तेंदुलकर - 463 
महेंद्र सिंह धोनी - 347 
राहुल द्रविड़ - 340 
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 334 
सौरव गांगुली - 308 
युवराज सिंह - 301 
अनिल कुंबले - 269 
विराट कोहली - 250

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले क्रिकेटर 

1. सचिन तेंदुलकर - 463 
2. महेला जयवर्धने - 448 
3. सनत जयसूर्या - 445 
4. कुमार संगाकारा - 404  
5. शाहिद अफ्रीदी - 398 
6. इंजमाम-उल-हक - 378 
7. रिकी पोंटिंग - 375