Sports

नई दिल्ली : आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने बीते दिनों मोहाली में किंग्स इलैवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच दौरान बता दिया कि आखिरकार क्यों उन्हें क्रिकेट फैंस बेहतरीन क्रिकेटर कहते हैं। हालांकि धोनी पंजाब के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलवा नहीं सके लेकिन जिस तरह धोनी ने बल्लेबाजी की उससे फैंस का भरपूर मनोरंजन हुआ। धोनी मैच दौरान ठीक भी नहीं थे। बार-बार उन्हें ट्रीटमैंट लेना पड़ा, मेडिसिन भी खानी पड़ी लेकिन इसके बावजूद वह पीछे नहीं हटे। आखिरी गेंद तक उन्होंने मैच में बने रहने की कोशिश की। धोनी ने पंजाब के खिलाफ खेले गए इस मैच में पांच छक्कों छह चौकों की मदद से कुल 79 रन बनाए थे। महज 44 गेंदों में खेले गई इस पारी के बाद से यह खबर सामने आ रही है कि धोनी ने जिस बल्ले से पांच धनधनाते छक्के बरसाए उसकी कीमत इतनी है कि कोई भी पूरा गोवा ट्रिक भुगत ले। 

आईपीएल में 162 मैच खेलकर 38.23 की औसत से 3,670 रन कूटने वाले धोनी के बल्ले की कीमत 32 हजार रुपए है। 45 एमएम किनारे वाला यह स्पैशल बैट लिमिटेड एडिशन में से एक है। दरअसल धोनी ने बैट के लिए ऑस्ट्रेलिया की खेल कंपनी स्पार्टन स्पोट्र्स से करार किया हुआ है। सूत्र बताते हैं कि यह करार करीब 25 करोड़ रुपए का है। इसके तहत धोनी 1.18 से 1.25 किग्रा. वजनी उक्त बल्ले का इस्तेमाल करते हैं। यह ग्रेड 1 इंग्लिश विलो से बना होता है जिस कारण मैदान में इसका इस्तेमाल बढिय़ा शॉट लगाने में इस्तेमाल होता है।