स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए 58 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि इनामी राशि खिलाड़ियों और स्टाफ के बीच कैसे बांटी जाएगी। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश पर छह विकेट की ठोस जीत के साथ की, फिर पाकिस्तान के खिलाफ 6विकेट की शानदार जीत हासिल की। उन्होंने ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराने न्यूजीलैंड से फाइनल में 4 विकेट से जीत दर्ज की।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि 15 खिलाड़ियों और मुख्य कोच गौतम गंभीर को 3-3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि का बंटवारा अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर तक भी फैला हुआ है, जिन्हें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
सैकिया ने कहा, '2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम को 3-3 करोड़ रुपए मिलेंगे। मुख्य कोच गौतम गंभीर को 3 करोड़ रुपए मिलेंगे।' सैकिया ने कहा कि बाकी कोचिंग ग्रुप - बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, सहायक कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट, फील्डिंग कोच टी दिलीप, साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन और योगेश परमार, टीम डॉक्टर आदित्य दफ्तरी, थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र दवगी, नुवान उदनेके और दयानंद गरानी, मालिश करने वाले चेतन कुमार, राजीव कुमार और अरुण कनाडे और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई जैसे सहयोगी स्टाफ सदस्यों को 50-50 लाख रुपए मिलेंगे।
सैकिया ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम से जुड़े बीसीसीआई के बाकी अधिकारी जैसे वीडियो विश्लेषक हरि प्रसाद मोहन, संपर्क अधिकारी और मीडिया मैनेजर को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई के बाकी अधिकारियों जैसे मीडिया मैनेजर और संपर्क अधिकारी को 25-25 लाख रुपए मिलेंगे।' बीसीसीआई सचिव ने यह भी बताया कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को 30 लाख रुपए मिलेंगे, जबकि समिति के बाकी सदस्य - सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा, एस शरथ और शिव सुंदर दास - को 25-25 लाख रुपए मिलेंगे।
सैकिया ने आगे बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा चैंपियन भारतीय टीम को दी गई पुरस्कार राशि, जो लगभग 19.45 करोड़ रुपए है, केवल खिलाड़ियों को दी गई है और टीम के प्रत्येक सदस्य को इसमें से 1,43,58,000 करोड़ रुपए मिल रहे हैं।
सैकिया ने कहा, 'बीसीसीआई को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को इस पुरस्कार से सम्मानित करने पर गर्व है। विश्व क्रिकेट में उनका दबदबा वर्षों की कड़ी मेहनत और रणनीतिक क्रियान्वयन का परिणाम है। इस जीत ने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भारत की शीर्ष रैंकिंग को सही ठहराया है और हमें यकीन है कि टीम आने वाले वर्षों में भी बेहतर प्रदर्शन करती रहेगी।खिलाड़ियों द्वारा दिखाए गए समर्पण और प्रतिबद्धता ने एक नया मानदंड स्थापित किया है और हमें विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट वैश्विक मंच पर अपना स्तर बढ़ाता रहेगा।'