Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल क्लींजर ने टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां जारी टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में यह उपलब्धि हासिल की। 

PunjabKesari
दरअसल, 39 साल के क्लींजर ने ग्लूसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए केन्ट के खिलाफ 65 गेंदों पर 102 रनों की नाबाद पारी खेली। यह सलामी बल्लेबाज इस टूर्नामेंट के बाद अपने 21 साल के करियर को अलविदा कह देगा। यह उनका टी-20 में आठवां शतक है. वह गेल से पीछे हैं जिनके नाम 21 शतक हैं। आपको बता दें कि इस सलामी बल्लेबाज इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर रखी है। वह अपने 21 साल के करियर में टी-20 क्रिकेट में आठ शतक लगा चुके हैं। इस मामले में वह मात्र क्रिस गेल से पीछे हैं। गेल के नाम जहां, 21 शतक है। इस मामले में माइकल क्लिंजर सिर्फ उनसे पीछे हैं। तीसरे नंबर पर क्लींजर के बाद एरॉन फिंच, डेविड वार्नर, ल्यूक राइट, ब्रेंडन मैक्कुलम का नाम है। इन सबके नाम छह-छह शतक हैं।