Sports

गुरुग्राम : करण प्रताप सिंह ने शनिवार को यहां 2 करोड़ रुपए ईनामी ‘कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन आमंत्रण' गोल्फ प्रतियोगिता में अंतिम दौर में दो अंडर 70 के कार्ड के साथ जीत दर्ज की। गुरुग्राम के करण (68-71-70) ने तीसरे और आखिरी दौर में अपने घरेलू कोर्स की परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए कुल 7 अंडर 209 स्कोर के साथ दो शॉट की बढ़त से विजेता बने। यह उनके पेशेवर करियर और साल का दूसरा खिताब है। उन्हें 30 लाख रुपए की पुरस्कार राशि मिली जिससे वह टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर दूसरे पायदान पर पहुंच गए। उन्होंने मौजूदा सत्र में कुल 72,33,173 रुपये की कमाई कर ली है।

अंडोरा के केविन एस्टेव रिगैल (72-70-69), गुरुग्राम के सुनहित बिश्नोई (69-70-72) और दिल्ली के राशिद खान (68-70-73) की तिकड़ी पांच अंडर 211 के साथ संयुक्त उपविजेता रही। पीजीटीआई रैंकिंग में मौजूदा सत्र में शीर्ष पर काबिज ओम प्रकाश चौहान 4 ओवर 220 के स्कोर के साथ 22वें स्थान पर रहे। मौजूदा सत्र में उनकी कमाई 98,80,559 रुपए हैं।