Sports

जालन्धर : टीम इंडिया भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बगैर टी-20 सीरीज से ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुुरुआत करेगी। धोनी को बीते महीने वेस्टइंडीज के साथ हुई टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना नहीं गया था। धोनी की जगह अब बीसीसीआई नए विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत पर भरोसा जता रही है। इसी बीच भारत को 1983 विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव ने कहा है कि धोनी को अब अपना टी-20 करियर खत्म मान लेना चाहिए। 

93 मैचों में 1487 रन बनाए हैं धोनी ने

PunjabKesarisports MS dhoni
कपिल देव ने एक कार्यक्रम के दौरान धोनी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अब फैंस को यह मान लेना चाहिए कि धोनी की उम्र हो चुकी है। वह 20 साल के लड़के की तरह तो खेल नहीं सकता। उन्होंने देश के लिए जो भी किया वह बहुत अच्छा है। लेकिन अगर हम अभी भी उनसे उम्मीद रखेंगे कि वह आगे भी शानदार क्रिकेट खेलते रहेंगे तो यह गलत होगा। बता दें कि धौनी ने अब तक 93 टी-20 मैच खेले है, इन मैचों में धौनी के बल्ले से 37.17 की औसत से 1487 रन बनाए हैं। 

विराट कोहली है स्पेशल खिलाड़ी

PunjabKesarisports Virat Kohli

कपिल देव ने इसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि विराट एक स्पेशल खिलाड़ी है। जिन खिलाडिय़ों में टैलेंट होता है और वह उसके बाद लगातार मेहनत करते हैं तो वह सुपर ह्मूमन बन जाते हैं। कोहली आज अगर इस ऊंचाई पर मौजूद है तो इसके पीछे वजह उनका टैलेंट और मेहनत ही है।