Sports

नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में 60 गेंदों पर 94 रन तो जरूर बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीता नहीं पाए। इस पारी के लिए राहुल को स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दी गया। लेकिन ट्रॉफी लेकर राहुल जब पवेलियन लौटे तो दर्शक दीर्घा से एक फैंस ने उनसे यह ट्रॉफी मांग ली। राहुल मैच न जीत पाने के कारण थोड़ा निराश थे। ऐसे में उन्होंने अपनी ट्रॉफी निकाली और उक्त फैंस की ओर फेंक दी। सोशल साइट्स पर इस घटना की वीडियो वायरल है जिसमें राहुल अपने फैंस की ओर ट्रॉफी फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि राहुल के ट्रॉफी इस तरह फेंके जाने से क्रिकेट फैंस निराश भी हैं। कइयों ने लिखा- राहुल चाहे मैच नहीं जिता पाए लेकिन ऐसे ट्रॉफी फेंककर उसकी बेकर्दी नहीं करनी चाहिए तो कइयों ने लिखा- राहुल ने सिर्फ अपने फैंस की विश पूरी की है। इसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए। 

राहुल ने इस सीजन में खेले 13 मैचों में 652 रन बना लिए हैं जो सबसे ज्यादा हैं। मगर पंजाब की टीम इसका फायदा जीतने में उतना नहीं ले पाई जितना ले सकती थी। अपनी सुपर फॉर्म के बावजूद केएल राहुल को अपनी टीम के दूसरे बल्लेबाजों से वो साथ नहीं मिला जिससे वो अपनी हर पारी को जिताऊ पारी बना पाते। ये किसी भी खिलाड़ी के लिए निराशा भरा होता है और मुंबई के हाथों मिली 3 रन से हार राहुल के चेहरे पर साफ दिखी। मगर अपने फैंस को ये ट्रॉफी देकर राहुल ने दिखा दिया कि उनके लिए जीत जरूरी है, निजी अवॉर्ड नहीं।