स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनादकट ने अपनी मंगेतर रिनी कांतारिया के साथ मधुबन रिज़ॉर्ट में हुए एक निजी कार्यक्रम में शादी की। इस शादी में परिवार के सदस्यों और कुछ खास लोगों को ही शामिल किया गया था। शादी को बेहद ही सामान्य रखा गया था और मेहमानों में खास लोग ही शामिल थे।
उनादकट ने रिनी के साथ पिछले साल अपनी सौराष्ट्र की टीम को चैंपियन बनाने के बाद 15 मार्च को सगाई की थी। उनादकट की पत्नी पेशे से वकील हैं। शादी के बाद दोनों कपल ने कहा कि यह साझा करने में हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारी शादी परिवार और दोस्तों के साथ एक समारोह में 2 फरवरी 2021 को हो गई है। हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने हमें आशीर्वाद दिया।
गौर हो कि जयदेव उनादकट टी20 क्रिकेट के अच्छे गेंदबाज हैं। उन्होंने 146 टी20 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 178 विकेट चटकाएं हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह 5 विकेट दो बार लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। वहीं भारत के लिए उन्होंने 10 मैच खेलें जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए हैं।