Sports

खेल डैस्क : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अंतर कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेट कोच जेसन गिलेस्पी ने ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान के नए कोच आकिब जावेद को जोकर तक बोल दिया है। पूर्व तेज गेंदबाज ने आरोप लगाया कि आकिब ने सभी प्रारूपों में कोच बनने के लिए उन्हें और पूर्व सफेद गेंद के कोच गैरी कर्स्टन को कमजोर किया। गिलेस्पी ने उक्त टिप्पणी सोशल मीडिया पोस्ट पर की जिसमें आकिब जावेद का जिक्र था। 


आकिब ने बीते दिनों ही प्रेस वार्ता में कहा था कि पाकिस्तान ने लगभग दो वर्षों में 16 कोच और 26 चयनकर्ता बदल दिए। ऐसी परिस्थितियों में कोई भी पक्ष संघर्ष करेगा। इस पोस्ट पर गिलेस्पी ने लिखा- यह प्रफुल्लित करने वाला है। आकिब स्पष्ट रूप से सभी प्रारूपों में कोच बनने के लिए प्रचार कर रहे गैरी और मुझे पर्दे के पीछे से कमजोर कर रहा था। वह एक जोकर है।

 

Jason Gillespie, Pakistan coach Aaqib Javed, Aaqib Javed joker, cricket news, sports, pakistan cricket board, जेसन गिलेस्पी, पाकिस्तान के कोच आकिब जावेद, आकिब जावेद जोकर

 


गिलेस्पी ने बीते दिसंबर में ही पाकिस्तान की टेस्ट कोचिंग का पद दोड़ा था। उन्होंने अप्रैल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ 2 साल के अनुबंध किया था लेकिन वह जल्द ही टीम मैनेजमेंट दुखी हो गए। यही नहीं, कर्स्टन भी बमुश्किल 6 महीने काम करने के बाद इस्तीफा दे गए। फिलहाल जावेद को चैंपियंस ट्रॉफी तक पाकिस्तान का अंतरिम व्हाइट-बॉल कोच नामित किया गया था और अब वह 16 मार्च से शुरू होने न्यूजीलैंड दौरे तक कोच रहेंगे। पाकिस्तान ने इस दौरे पर पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। 

 

 

Jason Gillespie, Pakistan coach Aaqib Javed, Aaqib Javed joker, cricket news, sports, pakistan cricket board, जेसन गिलेस्पी, पाकिस्तान के कोच आकिब जावेद, आकिब जावेद जोकर

 


बता दें कि पाकिस्तान ने 29 साल बाद घरेलू धरती पर आईसीसी टूर्नामेंट्स का आयोजन किया था। लेकिन वह ग्रुप स्टेज में ही बिना कोई मुकाबला जीते बाहर हो गई। उन्हें सबसे पहले न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में 60 रन से हराया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने उसे 6 विकेट से धूल चटा दी। तीसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ था लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला शुरू ही नहीं हो पाया। अब आगामी दौरे पर पाकिस्तान की नई टीम के जाने की आशंका है। इस टीम में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम नहीं होंगे।