Sports

खेल डैस्क : बर्मिंघम के मैदान पर इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एंडरसन के नाम अब अपने घरेलू मैदानों पर भारत के खिलाफ 101 विकेट हो गए हैं। उन्होंने शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन भेजकर यह आंकड़ा अपने नाम किया है। भारत के खिलाफ इंगलैंड में खेले गए 22 मैचों में अब 23 की औसत से उनके नाम 101 विकेट हो गए हैं जबकि भारत के मैदान पर खेले गए 13 मैचों में उन्होंने 34 विकेट निकाले हैं।

Birmingham Test, James Anderson, James anderson vs India, cricket news in hindi, ENG vs IND, Team india, बर्मिंघम टेस्ट, जेम्स एंडरसन, जेम्स एंडरसन बनाम भारत, क्रिकेट समाचार हिंदी में, इंग्लैंड बनाम भारत, टीम इंडिया

एंडरसन को इस सीरीज के दौरान चेतेश्वर पुजारा खूब रास आए हैं। उन्होंने सीरीज में पांचवीं बार पुजारा को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। पुजारा ने इस दौरान 4,9,1, 4 और 13 का स्कोर बनाया। एंडरसन टेस्ट करियर में पुजारा को सर्वाधिक 12 बार आऊट कर चुके हैं। वह पीटर सिडल को 11, डेविड वॉर्नर को 10, सचिन तेंदुलकर, अजहर अली और माइकल क्लार्क को भी 9-9 बार आऊट कर चुके हैं।

एंडरसन जल्द ही विंडीज दिग्गज कर्टनी वॉल्श का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। वॉल्श ने 35 साल की उम्र के बाद 39 टेस्ट खेलकर 180 विकेट निकाली थी जबकि एंडरसन 47 टेस्ट में 172 विकेट निकाल चुके हैं। उम्मीद है कि वह आगामी टेस्ट के दौरान यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे।
 

एंडरसन के सभी टेस्ट नैशंस के खिलाफ कुल विकेट
112 ऑस्ट्रेलिया
9 बांगलादेश
135 भारत (पुजारा की विकेट तक)
74 न्यूजीलैंड
74 पाकिस्तान
93 साऊथ अफ्रीका
58 श्रीलंका
87 विंडीज
11 जिमबाब्वे

Birmingham Test, James Anderson, James anderson vs India, cricket news in hindi, ENG vs IND, Team india, बर्मिंघम टेस्ट, जेम्स एंडरसन, जेम्स एंडरसन बनाम भारत, क्रिकेट समाचार हिंदी में, इंग्लैंड बनाम भारत, टीम इंडिया

बता दें कि जेम्स एंडरसन अभी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। पहले नंबर पर 800 विकेट के साथ मुथैय्या मुरलीधरन तो दूसरे नंबर पर 708 विकेट के साथ शेन वार्न बने हुए हैं। इसके बाद अनिल कुंबले 619 तो ग्लेन मैकग्रा 563 का नाम आता है।