Sports

स्पोर्ट्स डेस्क:  धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा के टेस्ट करियर के पहले दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे के जबरदस्त शतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन नौ विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी। ऐसे में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रांची टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने अपना फेवरेट एक्शन तलवारबाज लहराई। जिससे देखकर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी काफी खुश दिखाई दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

रविंद्र जडेजा की तलवारबाजी

PunjabKesari, virat kohli photo, virat kohli images, virat kohli pic
दरअसल, जब भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने अपना पचासा जडने के बाद अपने चिरपरिचित अंदाज में पवेलियन की ओर देखते हुए तलवार की तरह बल्ले को लहरा कर अपनी खुशी व्यक्त की। इसके जवाब में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इशारा करते हुए पूछा घोड़ा कहां है। हालांकि पचासा जडऩे के तुरंत बाद जडेजा आउट हो गए। आपको बता दे कि रांची टेस्ट में टीम इंडिया इस समय काफी मजबूत स्थिति नजर आ रही है। वही अगर दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो टीम बैकफुट पर जाती दिख रही है। तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। जहां अफ्रीका ने अपने 3 विकेट गंंवाकर 37 रन बना लिए है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The many moods of Captain @virat.kohli 😁😁👌🏻👌🏻 #TeamIndia #INDvSA @paytm

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on Oct 20, 2019 at 2:37am PDT