Sports

कोच्चि: फेरान कोरोमिनास के पहले हाफ में किए गए दो गोल की मदद से एफसी गोवा ने रविवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान केरल ब्लास्टर्स को 3-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। कोरोमिनास अब तक पांचवें सत्र में आठ गोल कर चुके हैं। 
Sports news, Football news hindi, ISL, FC Goa, beat, Kerala Blasters 3-1, Indian Super League 2018
उन्होंने 11वें मिनट में गोवा को बढ़त दिलाने के बाद पहले हाफ के इंजुरी टाइम में दूसरा गोल दागा। गोवा के लिए मैच का तीसरा गोल स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर आए मानवीर सिंह ने 67वें मिनट में किया। केरल के लिए एकमात्र गोल दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में निकोला क्रेमारेविक ने किया। 
Sports news, Football news hindi, ISL, FC Goa, beat, Kerala Blasters 3-1, Indian Super League 2018
केरल की यह घरेलू मैदान पर चार मैचों में दूसरी हार है। गोवा की इस सत्र के सात मैचों में यह पांचवीं जीत है। उसके 16 अंक हो गए हैं। बेंगलुरू एफसी 13 अंकों तथा बेहतर गोल अंतर के साथ दूसरे और मुम्बई सिटी एफसी 13 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। केरल सात अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।