टोरंटो,कनाडा ( निकलेश जैन ) फीडे कैंडिडैट शतरंज का तीसरे राउंड में एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों नें कई रोमांचक मुक़ाबले खेले । सबसे ज्यादा चर्चा रही भाई बहन की जोड़ी प्रज्ञानन्दा और वैशाली की जिन्हे दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा था । प्रज्ञानन्दा नें तीसरे राउंड में हमवतन विदित गुजराती को पराजित करते हुए शानदार वासपी की , राय लोपेज ओपनिंग में प्रज्ञानन्दा नें विदित को काले मोहरो से 45 चालों में पराजित करते हुए शानदार वापसी की । अन्य मुकाबलों में भारत के डी गुकेश नें रूस के यान नेपोमनिशी से , यूएसए के फबियानों करूआना नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से और यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें अजरबैजान के निजत अबासोव से बाजी ड्रॉ खेली । फिलहाल तीन राउंड के बाद गुकेश , करूआना और नेपोमनिशी दो अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।
महिला वर्ग में भारत की आर वैशाली नें शानदार वापसी की और उन्होने बुल्गारिया की नुर्गयुल शालिमोवा को पराजित किया जबकि भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी ने सबसे आगे चल रही चीन की तान ज़्होंगाई से बाजी ड्रॉ खेली ।