खेल डैस्क : सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में अपना अभियान शुरू होने से पहले तैयारियों में व्यस्त हैं। टीम क्रिकेटर हैदराबाद का कैंप ज्वाइंन कर चुके हैं। जहां शनिवार को हैदराबाद का इंटर स्क्वाड प्रैक्टिस मैच करवाया गया जिसमें ईशान किशन ने महज 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर सबको हैरान कर दिया। ईशान को मेगा आईपीएल नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने छोड़ दिया था। इसके बाद हैदराबाद ने उन्हें अपने साथ मिला लिया। ईशान की एंट्री से हैदराबाद का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत हो गया है। पिछले सीजन में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने हैदाराबाद को लगभग प्रत्येक मैच में तूफानी शुरूआत दी थी। इस पर 3 नंबर पर ईशान किशन के आने से हैदराबाद से हर बार बड़ा स्कोर बनाए जाने की उम्मीद होगी।
बहरहाल, प्रैक्टिस मैच की बात करें तो ईशान किशन के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए आए। पहले ही ओवर में 21 रन बने जिसमें अभिषेक ने 3 गेंदों पर 16 रन बनाए। इसके बाद ईशान किशन ने अपने हाथ खोले और विकेट के चारों ओर शॉट लगाए। इस बीच अभिषेक 8 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन ईशान ने अपना तूफान जारी रखा। ईशान गेंदबाजों पर इस कद्र हावी थे कि उन्होंने 5.4 ओवर में ही टीम का स्कोर 104 तक पहुंचा दिया। इस दौरान उन्होंने 16 गेंदों पर अर्धशतक भी पूरा किया। ईशान 8वें ओवर में आऊट हुए। उन्होंने 23 गेंदों पर 64 रन बनाए। यहां देखें लाइव मैच-
हैदराबाद के रिटेन खिलाड़ी
पैट कमिंस (कप्तान) – 18 करोड़ रुपए
अभिषेक शर्मा – 14 करोड़ रुपए
नीतीश कुमार रेड्डी – 6 करोड़ रुपए
हेनरिक क्लासेन – 23 करोड़ रुपए
ट्रैविस हेड – 14 करोड़ रुपए
आईपीएल 2025 नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
मोहम्मद शमी – 10 करोड़ रुपए
हर्शल पटेल – 8 करोड़ रुपए
ईशान किशन – 11.25 करोड़ रुपए
राहुल चाहर – 3.2 करोड़ रुपए
एडम ज़म्पा – 2.4 करोड़ रुपए
अथर्व तायडे – 30 लाख रुपए
अभिनव मनोहर – 3.2 करोड़ रुपए
सिमरजीत सिंह – 1.5 करोड़ रुपए
जीशान अंसारी – 40 लाख रुपए
जयदेव उनादकट – 1.5 करोड़ रुपए
ब्रायडन कारसे - रु. 1 करोड़
कामिंदु मेंडिस - रु. 75 लाख
अनिकेत वर्मा - रु. 30 लाख
ईशान मलिंगा - रु. 1.2 करोड़
सचिन बेबी - रु. 30 लाख