Sports

नई दिल्ली : आईपीएल का 13वां सीज़न समाप्त हो चुका है और इसको मुंबई इंडियंस के रूप में नया चैंपियन मिल चुका है। इस आईपीएल सीज़न में कई खिलाड़ियों ने शानदार फॉर्म दिखाई और अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। तो आईए आपको बताते हैं कि आईपीएल की बैस्ट प्लेइंग इलेवन जिसमें सभी टीमें के उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने आईपीएल के 13वें सीज़न में अपना जलवा बिखेरा है। 

सलामी बल्लेबाज

केएल राहुल : 670 रन, 55.83 औसत, 129.34 स्ट्राइक रेट

शिखर धवन : 618 रन, 44.14 औसत, 144.73 स्ट्राइक रेट

मध्य क्रम बल्लेबाज

PunjabKesari

सूर्यकुमार यादव : 480 रन, 40 औसत, 134.01 स्ट्राइक रेट (कप्तान)

ईशान किशन : 516 रन, 57.33 औसत, 145.33 स्ट्राइक रेट

एबी डीविलियर्स : 454 रन, 45.40 औसत, 158.74 स्ट्राइक रेट

ऑलराउंडर खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या : 291 रन, 35.12 औसत, 178.98 स्ट्राइक रेट

राहुल तेवतिया : 255 रन, 139.35 स्ट्राइक रेट, 10 विकेट

गेंदबाज

PunjabKesari

राशिद खान : 5.37 इकोनमी रेट, 20 विकेट

जोफ्रा आर्चर  : 6.55 इकोनमी रेट, 20 विकेट

कागिसो रबाडा : 8.34 इकोनमी रेट, 30 विकेट

जसप्रीत बुमराह : 6.73 इकोनमी रेट, 27 विकेट

PunjabKesari

आईपीएल की यह बैस्ट प्लेइंग इलेवन टीम है जिसमें वह खिलाड़ी शामिल है जो अपनी टीम को जीताने में अहम योगदान देते हैं और टीम के एक मजबूत स्तंम्भ बन कर उभरे हैं। इन खिलाड़ियों के बिना इनकी टीम अधूरी हैं क्योंकि यह अहम मौकों पर जीत दिलाने में सक्षम हैं और कैसी भी विकट परिस्थिति हो यह प्रदर्शन करके दिखाते हैं।