Sports

जालन्धर : आईपीएल-11 में इमर्जिंग प्लेयर्स की लिस्ट में अगर सबसे ऊपर किसी क्रिकेटर का नाम होना चाहिए तो संभवत: वह हैं जोफ्रा आर्चर। मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे जोफ्रा ऑर्चर नए स्पीड मास्टर बनते जा रहे हैं। उनके नाम पर सीजन की सबसे तेज गेंद 152.3 (Km/H) से फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जोफ्रा अभी 23 साल के हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह कुछ सालों में अपनी स्पीड को और बढ़ाकर शोएब अख्तर (161.4 Km/h) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 

जोफ्रा का आईपीएल-11 में सबसे तेज गेंद डालने वाले बॉलरों की टॉप-10 लिस्ट में पांच बार नाम है। इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के बिली स्टेनलेक 151.38 Km/h की स्पीड से अब तक गेंद फेंक चुके हैं। इसके बाद 150.82Km/h की स्पीड के साथ फिर से जोफ्रा आर्चर का नाम है। चौथे नंबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मोहम्मद सिराज 149.94 Km/h तो पांचवें पर कोलकाता नाइट राइडर्स के शिवम मावी 149.86 Km/h बने हुए हैं। 

फस्र्ट क्लास क्रिकेट में नाम है छह फिफ्टी
23 साल के जोफ्रा ऑर्चर अब तक 50 ट्वंटी-20 मैच खेल चुके हैं। इसमें उनके नाम 63 विकेट दर्ज है। 4/18 उनका बैस्ट रिकॉर्ड है जबकि इकनोमी चल रही है आठ। फस्र्ट क्लास में भी वह 20 मैच में 89 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं फस्र्ट क्लास क्रिकेट में उनका बल्ला भी खूब चला है। उनके नाम छह फिफ्टी के साथ 833 रन दर्ज है।