Sports

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के अभ्यास के लिए आईपीएल अच्छा टूर्नामेंट है। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे में टी-20 सीरीज, तीन दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया 10 नवंबर को आईपीएल का फाइनल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।

चैपल ने कहा, ‘आयोजन स्थल पर जैव सुरक्षा का होना, आइसोलेशन नियम, सामाजिक दूरी के साथ खिलाड़यिों को कोरोना काल में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में बदली हुई परिस्थित में खेलना पड़ रहा है और इस माहौल में खिलाड़यिों का ढलना चुनौतीपूर्ण होगा। इससे जीवन कठिन हुआ है और टीम वातावरण में भी बदलाव आय़ा है।'

उन्होंने कहा, ‘एक चीज होती है, जहां चाह हैं, वहां राह है और खिलाड़ी किसी भी कठिनाई का हल ढूंढ लेते हैं। भारतीय और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़यिों को दिसंबर में होने वाली सीरीज से पहले आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। यह हालांकि ऑस्ट्रेलिया में कठिन टेस्ट सीरीज के लिए सही तैयारी करने का मौका नहीं है। 2009 में इंग्लैंड के बल्लेबाज रवि बोपारा के कुछ विचार कुछ अलग थे।'

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘आईपीएल खेलने के बाद बोपारा को इंग्लैंड वापस बुलाया गया और जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे टेस्ट मैच की तैयारी संभव है, तो उन्होंने कहा कि आपको हर मौके पर रन बनाने के लिए लय में होना चाहिये। बोपारा ने इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार शतक लगाकर खुद की बात को सही साबित किया था।' चैपल ने कहा कि शारीरिक तैयारी ज्यादा मुश्किल नहीं होगी लेकिन यह देखना होगा कि आप क्रिकेट की मानसिकता में कैसे बने रहते है।