Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : स्पोर्ट्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन अब ऐसे मोड़ पर आ चुका है, जहां हर टीम के लिए मैच जीतना बहुत जरूरी हो गया है। अब एक हार किसी भी टीम को प्लेऑफ से बाहर कर देने के लिए मजबूर कर देगी। फिलहाल हुए 54 लीग मैचों तक गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैचों में 13 अंकों के साथ दूसरे स्थार पर है। हालंकि, अभी भी चेन्नई की प्लेऑफ के लिए जगह नहीं बनी है। चेन्नई के अब 3 मैच बचे हैं। इससे पहले ऐसे समीकरण बन रहे हैं, जिसके कारण चेन्नई प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।

PunjabKesari

चेन्नई इस समीकरण से हो सकती है बाहर

चेन्नई को अपना 12वां मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलना है। चेन्नई को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। अगर इस मैच में चेन्नई की टीम हार जाती है तो टीम के 12 मैचों में 13 अंक पर ही रूक जाएगी। जिसके बाद टीम के लिए दोनों ही मैच करो या मरो का हो जाएगा। यानी कि चेन्नई को फिर अपने बचे दोनों मैच हर हाल में जीतने ही होंगे। चेन्नई का 13वां मैच कोलकाता के साथ खेला जाना है और कोलकाता की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है जो चेन्नई को हरा सकती है। आपको बता दें कि चेन्नई अग सभी मुकाबले हार जाती है तो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।

बचे 3 मैच
10 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स
14 मई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
20 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स