Sports

खेल डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दुबई के स्टेडियम में खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया साथ ही सभी बड़े बल्लेबाजों के लिए मनमाफिक शॉट खेलने में दिक्कत पैदा कर दी। इस सीजन में आवेश खान डैथ ओवर्स के तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चल रहे हैं। अगर टॉप प्लेयर्स की लिस्ट देखी जाए तो बुमराह पहले नंबर पर बने हुए हैं। आइए जानते हैं गेंदबाजों की औसत और इकोनमी-

जसप्रीत बुमराह (120) विकेट 9, औसत 18, इकोनमी 8.1
मोहम्मद सिराज (66) विकेट 2, औसत 46, इकोनमी 8.36
आवेश खान (96) विकेट 7, औसत 19.86, इकोनमी 8.69
मोहम्मद शमी (82) विकेट 10, औसत 13, इकोनमी 9.51
अर्शदीप सिंह (68) विकेट 8, औसत 13.75, इकोनमी 9.71
शार्दुल ठाकुर (83) विकेट 7, औसत 19.57, इकोनमी 9.9
हर्षल पटेल (109) विकेट 17, औसत 10.82, इकोनमी 10.13
भुवनेवर कुमार (72) विकेट 2, औसत 6.4, इकोनमी 10.67

बता दें कि आवेश खान सीजन में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 13 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। वह टॉप विकेटटेकर्स की लिस्ट में अभी दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। बेंगलुरु के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 26 विकेट लेकर अभी भी टॉप पर चल रहे हैं।