Sports

जालन्धर : हैदराबाद के मैदान पर आरसीबी और सनजराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान मजेदार वाक्या देखने को मिला जब विजय शंकर बॉलिंग कर रहे थे। दरअसल 19वें ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने एक ऐसा शॉट खेला जो सीधा फील्डर के पास चला गया। इस दौरान दोनों रन के लिए भाग चुके थे। नॉन स्ट्राइक एंड पर ग्रैंडहोम्म खड़े थे जो सिराज की कॉल पर गफ्लत में पड़ गए। दोनों एक-दूसरे की ओर देखने लगे। इसका फायदा उठाते हुए हैदराबाद के फील्डरों ने पहले नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े ग्रैंडहोम्म को रन आऊट किया फिर गेंद फटाफट मेन एंड पर फेंक दी जहां से सिराज भी रन आऊट हो गए। एक गेंद पर दो रन आऊट की अपील के बाद दर्शकों का रोमांच भी चरम पर पहुंच गया। आखिर काफी देर तक रिप्ले देखने के बाद ग्रैंडहोम्म को रन आऊट दिया गया।
देखें कॉमेडी ऑफ एरर से भरी वीडियो-

इसलिए ग्रैंडहोम्म दिए गए आऊट
हालांकि हैदराबाद ने दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ रन आऊट की अपील की थी लेकिन ग्रैंडहोम्म को रन आऊट करार दिया गया। वैसे भी विजय शंकर द्वारा फेंकी गई यह गेंद नो-बॉल थी। लेकिन क्योंकि ग्रैंडहोम्म की पहले विकेट गिराई गई थी इसलिए उन्हें ही आऊट दिया गया।