Sports

नई दिल्ली : बारिश से बाधित मैच में राजस्थान के लिए हैट्रिक लेने वाले स्पिनर श्रेयस गोपाल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- बल्लेबाज चाहे ही मेरी गेंदबाजी के आगे नर्वस थे लेकिन सच बात यह है कि गेंदबाजी करते वक्त मैं उनसे भी ज्यादा नर्वस था। उन्हें आउट करना अच्छा लगता है। दुर्भाग्य से हम जीत की तरफ नहीं जा पाए। हमें अभी भी नहीं पता है कि चीजें टेबल में कैसी हैं। लेकिन उन विकेटों को लेना अच्छा लगता है जो हमारे पास थे। श्रेयस की हैट्रिक आईपीएल के इतिहास की 19वीं हैट्रिक थी। इससे पहले लक्ष्मीपति बालाजी, मखाया नतिनी, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, अजीत चंदीला, सुनील नारायण, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन, अक्षर पटेल, सैमुअल बद्री, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकट, सैम कुरेन ने ऐसा किया है।

पर्पल कैप की रेस में आए दूसरे नंबर पर
25 कासिगो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स
18 श्रेयस गोपाल, राजस्थान रॉयल्स
17 इमरान ताहिर, चेन्नई सुपर किंग्स
17 यजुवेंद्र चहल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
16 मोहम्मद शमी, किंग्स इलैवन पंजाब