Sports

ब्यूनस आयर्स: भारत की युवा महिला पहलवान सिमरन ने यूथ ओलंपिक गेम्स 2018 की कुश्ती स्पर्धा में महिलाओं के फ्री स्टाइल 43 किलोग्राम भारवर्ग में शनिवार को सिल्वर मेडल अपने नाम किया। सिमरन फाइनल मुकाबले में गोल्ड से चूक गईं। अमेरिका की रेसलर एमिली शिलसन ने 11-6 से जीत दर्ज कर गोल्ड पर कब्जा किया। विश्व कैडेट चैंपियनशिप 2017 में 40 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिमरन पहले राउंड में ही 2-9 से पिछड़ गई थी, जिससे अमेरिकी खिलाड़ी की जीत सुनिश्चित हो गई। भारतीय पहलवान ने हालांकि दूसरे पीरियड में अच्छा खेल दिखाया और इस दौरान चार अंक बनाये लेकिन पहले पीरियड की नाकामी उन पर भारी पड़ी। अमेरिकी पहलवान दूसरे पीरियड में केवल दो अंक बना पाई। भारत का यह युवा ओलंपिक में पांचवां रजत पदक है। उसने तीन स्वर्ण पदक भी जीते हैं। कुश्ती में एक अन्य भारतीय मानसी क्लासिफिकेशन मुकाबले में मिस्र की इम्बाबी अहमद से आसानी से हार गयी और आखिर में आठवें स्थान पर रही।