Sports

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन की अगुवाई में भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए विशेष अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिये गुरुवार तड़के तुर्की रवाना हुई। विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनिशप छह से 21 मई के बीच इस्ताम्बुल में आयोजित की जाएगी। 

भारतीय टीम इससे पहले इस्ताम्बुल में ही पांच मई तक अभ्यास शिविर में भाग लेगी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय टीम शिविर में कजाकस्तान, तुर्की, अल्जीरिया, पनामा, लिथुआनिया, मोरक्को, बुल्गारिया, सर्बिया, डोमिनिका गणराज्य और आयरलैंड जैसे देशों के मुक्केबाजों के साथ अभ्यास करेगी। 

विश्व चैंपियनशिप के लिये भारतीय महिला टीम इस प्रकार है : 

नीतू (48 किग्रा), अनामिका (50 किग्रा), निकहत जरीन (52 किग्रा), शिक्षा (54 किग्रा), मनीषा (57 किग्रा), जैस्मीन (60 किग्रा), परवीन (63 किग्रा), अंकुशिता (66 किग्रा), लवलीना (70 किग्रा), स्वीटी (75 किग्रा), पूजा रानी (81 किग्रा), नंदिनी (81 किग्रा से अधिक)।