Sports

सिट्जस , स्पेन ( निकलेश जैन ) भारतीय महिला टीम शतरंज टीम नें विश्व महिला शतरंज टीम शतरंज चैंपियनशिप मे अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया है । फाइनल मुक़ाबले रूस को जोरदार टक्कर दी पर विश्व की सबसे मजबूत्त टीम से मुक़ाबला हारकर भारत उपविजेता रहा । रूस नें विश्व टीम महिला शतरंज के इतिहास मे अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया । वैसे जहां रूस पूरे टूर्नामेंट मे अपराजित रहा तो भारत सिर्फ रूस से ही मुक़ाबले हारा ।

PunjabKesari

फाइनल मुक़ाबले मे भी बेस्ट ऑफ टू मैच के दो राउंड हुए पहले राउंड में भारतीय  महिला टीम का नेत्तृत्व करते हुए हरिका द्रोणावल्ली नें कमाल का खेल दिखाते हुए विश्व नंबर 2 आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना को पराजित करते हुए भारत को जीत की उम्मीद बंधा दी पर उसके बाद अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें युवा वैशाली आर को ,तो लागनों काटेरयना नें भक्ति कुलकर्णी को मात देते हुए रूस को 2-1 से आगे कर दिया , चौंथे बोर्ड पर मेरी गोम्स के खिलाफ अलिना काशलिन्सक्या नें मैच ड्रॉ खेलते हुए रूस को 2.5-1.5 से जीत दिला दी ।

दूसरे राउंड में भारत के सामने जीतने के अलावा कोई रास्ता नहीं था और ऐसे में सभी खिलाड़ियों नें खतरा उठाते हुए ज़ोर लगाया पर हरिका का गोरयाचकिना से तो वैशाली का कोस्टेनियुक से मैच ड्रॉ हो गया तो तानिया सचदेव लागनों काटेरयना से और मेरी गोम्स पोलिना शुवालोवा से हार गयी और रूस 3-1 से यह मुक़ाबला जीतकर विजेता बन गया ।

PunjabKesari

पहले बोर्ड पर पूरे टूर्नामेंट में अविजित रहने वाली हरिका द्रोणावल्ली को व्यक्तिगत स्वर्ण पदक

PunjabKesari

तो मेरी गोम्सको चौंथे बोर्ड पर शानदार खेल के लिए कांस्य पदक मिला । टीम के कोच भारत के पूर्व दिग्गज खियालड़ी ग्रांड मास्टर अभिजीत कुंटे थे ।

Board Pairings

Round 1 on 2021/10/02 at 14.00
Bo. 1   CFR Team Rtg - 2   India Rtg 2½:1½
1.1 GM
  Goryachkina, Aleksandra
2520 - GM
  Harika, Dronavalli
2450 0 - 1
1.2 GM
  Kosteniuk, Alexandra
2517 - WGM
  Vaishali, R
2149 1 - 0
1.3 GM
  Lagno, Kateryna
2521 - IM
  Kulkarni, Bhakti
2325 1 - 0
1.4 IM
  Kashlinskaya, Alina
2367 - WGM
  Gomes, Mary Ann
2305 ½ - ½
Round 2 on 2021/10/02 at 17.00
Bo. 2   India Rtg - 1   CFR Team Rtg 1 : 3
1.1 GM
  Harika, Dronavalli
2450 - GM
  Goryachkina, Aleksandra
2520 ½ - ½
1.2 WGM
  Vaishali, R
2149 - GM
  Kosteniuk, Alexandra
2517 ½ - ½
1.3 IM
  Tania, Sachdev
2339 - GM
  Lagno, Kateryna
2521 0 - 1
1.4 WGM
  Gomes, Mary Ann
2305 - IM
  Shuvalova, Polina
2383 0 - 1