Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारत ने अपने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की शुरुआत 12 जुलाई से विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के साथ की। विंडीज की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई, जबकि भारत ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल के दूसरे दिन की समाप्ति तक 2 विकेट खोकर 312 रन बना लिए। इस बीच यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 143 रन तो रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए। वहीं विराट कोहली के नाबाद 36 रन रहे। कोहली ने इस दाैरान अपने नाम 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया।

पूरे किए 8500 टेस्ट रन

विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं हैं और विंडीज दौरा महत्वपूर्ण हो गया है। 8,479 रन के साथ, कोहली 8500 रन के आंकड़े से सिर्फ 21 रन दूर थे, लेकिन उन्होंने यह आंकड़ा हासिल कर अब टेस्ट में 8500 रन पूरे कर लिए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बन गए हैं। 

PunjabKesari

सहवाग से निकले आगे

इसके अलावा कोहली टेस्ट में रनों के मामले में सहवाग से आगे निकल चुके हैं। पूर्व दिग्गज सहवाग ने 49.43 की औसत से 8503 रन बनाए हैं। कोहली को सहवाग से आगे निकलने और टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 25 रनों की जरूरत थी।