Sports

नई दिल्ली: भारत 2022 के विश्वकप की होड़ से बाहर हो चुका है लेकिन राष्ट्रीय टीम के कोच इगोर स्टिमैक का कहना है कि टीम ने पिछले विश्वकप के क्वालीफायर के मुकाबले इस बार ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया।  

PunjabKesari
स्टिमैक ने गुरूवार को यहां हीरो आईलीग के 13वें संस्करण के आधिकारिक लांच से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘मैं भारतीय टीम के पिछले दो मैचों के परिणाम से थोड़ा निराश ज़रूर हूं लेकिन इससे मेरा खिलाड़यिों और टीम में विश्वास डगमगाया नहीं है। इसका एक ही कारण है कि 2018 के विश्वकप के लिए 2015 में खेले गए क्वालीफायर में हमने लगातार पांच मैच गंवाए थे और पांच मैच के बाद हमारा अंक शून्य था। इस बार हमने तीन मैच ड्रॉ खेले हैं और दो मैच गंवाये हैं। हमारे पास अब तीन अंक हैं।'   

कोच ने कहा, मेरे लिए यही सबसे अधिक सकारात्मक बात है कि मैंने एक ऐसी टीम तैयार की है जो अब विपक्षी के पाले में जाकर उसे चुनौती देने का दम रखती है। पहले यह स्थिति होती थी कि हम अपने पाले में अपने गोल का बचाव करने में सारा समय लगे रहते थे लेकिन मौजूदा भारतीय टीम बिना किसी डर के खेलती है चाहे सामने कितनी बड़ी विपक्षी टीम क्यों न हो।'