Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भारतीय टीम के कहा कि दूसरे टेस्ट में उन्हें बेन डकेट को जल्दी आउट करना होगा। उन्होंने इसके लिए एक योजना का भी खुलासा किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बुधवार 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। 

डकेट ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। डकेट ने पहली पारी में अर्धशतक (94 गेंदों पर 62 रन, 9 चौके) और दूसरी इनिंग में शतक (170 गेंदों पर 21 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रन) लगाया था। उनकी इस पारी के कारण इंग्लैंड ने पांचवें दिन 350 रन बनाकर भारत पर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। 

पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई एक वीडियो में कहा,  'सबसे खतरनाक प्लेयर बेन डकेट को लेकर भारतीय टीम के पास क्या प्लॉन है? उन्होंने भारत के खिलाफ 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनकी सबसे अच्छी बात जो है वह यह कि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के खिलाफ उनका खेलना। भारतीय टीम को उनका विकेट लेना होगा।' 

पूर्व क्रिकेटर ने डेकट को जाल में फंसाने और उनका विकेट लेने का भी तरीका बताया है। पठान ने कहा, उनके खिलाफ क्या प्लान है? मेरे से पूछें तो सीधे मिड-ऑफ और मिड ऑन में हिट करें और गेंदबाज उन्हें LBW आउट करने की कोशिश करें। अगर आप इसी लैंथ में गेंदबाजी करते हैं और अर्शदीप खिलते हैं तो उन्हें बाहर किनारा भी मिल सकता है।