खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक सुंदर शॉट देखकर साथी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हैरान हो गए। कोहली की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह शुभमन के लगाए इस शॉट से काफी खुश और हैरान दिख रहे हैं। शुभमन का यह शॉट तब देखने को मिला जब टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद शुभमन ने विराट के साथ मिलकर टीम इंडिया के मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। देखें वीडियो-
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए शुभमन गिल के 92 तो विराट कोहली के 88 रनों की बदौलत जोरदार शुरूआत की थी। रोहित महज 4 रन बनाकर आऊट हो गए थे। लेकिन मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के लगाकर 82 रन बनाए और स्कोर 300 पार करवा दिया। अंत में रविंद्र जडेजा ने 24 गेंदों पर 35 रन बनाकर स्कोर 357 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका 55 रन ही बना पाई। जसप्रीत बुमराह ने 8 रन देकर 1, मोहम्मद सिराज ने 16 रन देकर 3 तो मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर 5 विकेट लिए। जडेजा को भी 1 विकेट मिला। भारत ने 302 रन से बड़ी जीत हासिल की।
विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन
जीत : ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
जीत : अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया
जीत : पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
जीत : बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
जीत : न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
जीत : इंगलैंड को 100 रन से हराया
जीत : श्रीलंका को 302 रन से हराया
टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची
टीम इंडिया लगातार 7 जीत दर्ज करने के बाद क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। प्वाइंट टेबल में उनके बाद दक्षिण अफ्रीका का नाम है जोकि 7 मुकाबलों में 6 जीत के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया 6 मैचों में 4 जीत के साथ बनी हुई है जबकि फिलहाल चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड 7 मैचों में 4 जीत के साथ बनी हुई है। अगर न्यूजीलैंड ने आगामी दोनों मुकाबले गंवा दिए तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में रास्ता बनाना आसान हो सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका