Sports

खेल डैस्क : बारबाडोस के मैदान पर भले ही टीम इंडिया ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवा लिए लेकिन इसका प्रैशर भारतीय ऑलराऊंडर अक्षर पटेल पर नहीं दिखा। विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भी अक्षर ने शानदार पारी खेली थी। फाइनल में भी उन्होंने काबलियत दिखाई। अक्षर 5वें ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ चुके थे। उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों को बाऊंड्रीज की राह दिखाई। इस दौरान उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज की गेंद पर ऐसा दनदनाता शॉट मारा कि इसे देखकर विराट भी खुश हो गए। विराट ने उन्हें थम्स अप दिखाकर चीयर्स किया। देखें वीडियो-

 

 

टी20 विश्व कप में जब भी अक्षर पटेल का मौका मिलता है वह बल्ले और गेंद से योगदन देते हैं। उन्होंने पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला था जिसमें 3 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन बनाते हुए 1 विकेट लिया। इसके बाद यूएसए और अफगानिस्तान के खिलाफ भी अपने कोटे के ओवर फेंककर कम इकोनमी के साथ 1-1 विकेट लिया। उनका बेहतरीन प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ देखने को मिला। इंग्लैंड के तेजतर्रार बल्लेबाजों को अक्षर ने रन बनाने के लिए तरसा दिया और 23 रन देकर 3 विकेट लीं।


 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।