खेल डैस्क : चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में मिली ऐतिहासिक जीत में 9 रन बनाने वाले रवि बिश्नोई का भी बड़ा योगदान रहा। बिश्नोई जब क्रीज पर आए तब स्थिति बेहद नाजुक थी। उन्होंने तिलक वर्मा का साथ तो दिया ही साथ ही साथ दो अहम चौके भी लगाए जिससे टीम इंडिया से प्रैशर हट गया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के बाद तिलक वर्मा ने इस पर बात भी की। उन्होंने कहा कि विकेट थोड़ा दोतरफा था। मैं कल गौतम गंभीर सर से बात कर रहा था, उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो, आपको स्थिति के अनुसार खेलना चाहिए। अगर टीम को दस ओवर की जरूरत है तो आपको जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। अगर कुछ और हो, तो आपको अंत तक खड़ा रहना चाहिए। इससे टीम को मदद मिलेगी।
तिलक ने कहा कि कई बार बाएं-दाएं का एक अच्छा संयोजन होना, गेंदबाजों के काम कठिन कर देता है। हम पहले ही दक्षिण अफ्रीका में खेल चुके हैं जहां यह अधिक कठिन था। हमने नेट्स पर अच्छी तैयारी की और नतीजा यह है। मैंने उनसे (बिश्नोई) कहा कि आकार बनाए रखें और गैप में हिट करने पर ध्यान दें। तेज गेंदबाज के खिलाफ एक फ्लिक और लिविंगस्टोन के खिलाफ एक चौका, यह असाधारण था। इससे खेल खत्म करना आसान हो गया। बिश्नोई जब क्रीज पर आए थे तो टीम इंडिया को 16 रनों की जरूरत थी। बिश्नोई ने इसमें से 9 रन बनाए।
बता दें कि तिलक ने बीते साल नवंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज में लगातार दो शतक लगाए थे। तिलक ने पहले सुपर स्पोर्ट्स के मैदान पर 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए थे। इसके बाद वांडर्स के मैदान पर 47 गेंदों पर नाबाद 120 रन ठोके थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने नाबाद 19 रन बनाकर टीम इंडिया को हार्दिक के साथ जीत दिला दी थी। अब चेन्नई में उन्होंने यह करिश्मा कर दिखाया।
ऐसा रहा मुकाबला
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने तिलक वर्मा की बदौलत महज 2 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। भारत इसी के साथ टी20 सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए कप्तान जोस बटलर के 30 गेंदों पर 45, जेमी स्मिथ के 22 रन की बदौलत 163 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने भी लगातार विकेट गंवाए। स्कोर जब 146 पर 8 विकेट था तब तिलक वर्मा का रवि बिश्नोई (9) ने साथ दिया। तिलक ने आखिरी ओवर में 6 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। तिलक ने 55 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। वह पिछली 4 इंटरनेशनल पारियों से आऊट नहीं हुए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड : बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती