Sports

खेल डैस्क : इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने राजकोट की उछाल भरी पिच पर जमकर बल्ला चलाया और तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन महज 88 गेंदों पर शतक ठोक दिया। डकेट दिन का खेल समाप्त होने तक 118 गेंदों पर 21 चौके और 2 छक्कों की मदद से 133 रन बनाने में सफल रहे। डकेट ने इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी का अनोखा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। डकेट ने चाय के बाद एक सेशन में 114 रन बनाए जिससे वह धोनी (109) का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे। देखें आंकड़े-

भारत में एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
133 वीरेंद्र सहवाग बनाम श्रीलंका, मुंबई 2009
114 बेन डकेट बनाम भारत, राजकोट 2024
109 महेंद्र सिंह धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 2013
108 करुण नायर बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2016
108 वीरेंद्र सहवाग बनाम साऊथ अफ्रीका, चेन्नई 2008
डकेट भारत में एक सत्र में 100+ रन बनाने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज हैं


बेन डकेट के तीनों शतक
दिसंबर 2022 : रन 107, गेंद 110, चौके 15, छक्के 0 बनाम पाकिस्तान
जून 2023 : रन 182, गेंद 178, चौके 24, छक्के 1 बनाम आयरलैंड
फरवरी 2024 : रन 133, गेंद 118, चौके 21, छक्के 2 बनाम भारत (नाबाद)

डकेट ने बुमराह की यॉर्कर पर स्वीप, स्लॉग-स्वीप, पंच, पुल और ऑन-ड्राइव लगाए और आसानी से 88 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो भारत में किसी मेहमान टेस्ट बल्लेबाज द्वारा लगाया गया तीसरा सबसे तेज शतक भी है।

 

IND vs ENG, Ben Duckett, Dhoni, Team india, india vs england test series, Sehwag, cricket news, बेन डकेट, धोनी, टीम इंडिया, भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, सहवाग, क्रिकेट समाचार

 

मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 131, रवींद्र जडेजा ने 112, सरफराज खान ने 62, ध्रुव जुरेल ने 46, अश्विन ने 37 तो बुमराह ने 27 रन बनाकर स्कोर 445 तक पहुंचाया। इंगलैंड की ओर से मार्क वुड ने 114 रन देकर 4 विकेट लीं। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 207 रन बना लिए। बेन डंकेट 88 गेंदों पर शतक बनाने में कामयाब रहे। ओली पोप ने 39 रन बनाए।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत :
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन