Sports

खेल डैस्क : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक बार फिर से रनों का अंबार लगा है। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 222 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि भारत के लिए मजबूत टारगेट देना इतना भी आसान नहीं था। भारत ने जल्द ही तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे समय में ऑलराऊंडर रिंकू सिंह टीम इंडिया के काम आए। रिंकू सिंह ने आखिरी बार टी20 में 7 जुलाई 2024 को जिमबाब्वे के खिलाफ हाथ खोले थे जब उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद उनका बल्ला नहीं चला था। वह आगामी पारियों में 1, 11, 1, 1 रन ही बना पाए थे। लेकिन दिल्ली में उन्हें फिर से हाथ खोलने का मौका मिला। रिंकू जब क्रीज पर आए थे तो टीम इंडिया का स्कोर 5.3 ओवर में 41 रन पर तीन विकेट था। रिंकू ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ शॉट लगाए और टीम को 221 रनों तक पहुंचने में मदद की। टी20 फार्मेट में यह रिंकू सिंह की तीसरी फिफ्टी रही। वह अब 25 पारियों में 471 रन बना चुके हैं।

 

 


बांग्ला स्पिनर्स की हुई खूब पिटाई
भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के स्पिनर्स को टारगेट किया। बांग्ला स्पिनर तंजीम हजसन शाकिब ने 4 ओवर में 50, रिशाद हुसैन को 4 ओवर में 55 रन दे दिए। कुल मिलाकर बांग्ला स्पिनर्स ने 8 ओवर में 14.50 की इकोनमी के साथ 116 रन दिए जबकि वह तीन विकेट ही ले पाए। यह बांग्लादेश के स्पिनर्स की टी20 की एक पारी में सबसे खराब परफार्मेस है।

 

IND vs BAN, Rinku Singh, Team india, cricket news, Sports, भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज, रिंकू सिंह, टीम इंडिया, क्रिकेट समाचार, खेल

 

ऐसा रहा मुकाबला
दिल्ली के अरुण जेतली स्टेडियम में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया ने नितीश रेड्डी के 74, रिंकू सिंह के 53 और हार्दिक पांड्या के 32 रनों की बदौलत 9 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने यह स्कोर तब खड़ा किया जब टीम ने महज 41 रन पर ही 3 विकेट गंवा लिए थे। भारतीय टीम ने अपनी पारी के दौरान 15 छक्के उड़ाए जोकि बांग्लादेश के खिलाफ भारत का बड़ा रिकॉर्ड है। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 135 रन ही बना पाई और 86 रन से मैच गंवा दिया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत :
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव
बांग्लादेश : परवेज हुसैन इमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान