Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है और आज भारत अपने अभियान की शुरूआत करेगा जिसमें पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है। भारत बनाम बांग्लादेश मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था ऐसे में टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी होगी। हालांकि टीम कोई भी गलती करने से बचने की कोशिश करते हुए जीत से शुरूआत करना चाहेगी। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं- 

हेड टू हेड (वनडे में) 

कुल मैच - 41
भारत - 32 जीत
बांग्लादेश - 8 जीत
नोरिजल्ट - एक

पिच रिपोर्ट 

यूएई में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम वनडे के लिए संतुलित पिच प्रदान करता है जिससे गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को फायदा होता है। तेज गेंदबाजों को शुरुआती स्विंग और सीम मूवमेंट मिलता है। हालांकि, खेल आगे बढ़ने के साथ पिच स्थिर हो जाती है, जिससे बल्लेबाजों को बेहतर शॉट-मेकिंग परिस्थितियों के साथ खुलकर खेलने का मौका मिलता है।

भारत ने इस मैदान पर 6 वनडे क्रिकेट मैच खेले हैं और उनका रिकॉर्ड बेदाग है। मेन इन ब्लू ने उनमें से 5 मैच जीते और एक गेम टाई पर समाप्त हुआ। सितंबर 2018 में भारत ने एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ खेला और मैच की अंतिम गेंद पर 3 विकेट से जीत हासिल की। 

मौसम 

दुबई में भारत बनाम बांग्लादेश मैच में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मैच स्थानीय समयनुसार दोपहर 1 बजे (भारतीय समयनुसार 2.30 बजे) शुरू होगा। दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और बारिश की संभावना 4% है, जो दोपहर 3 बजे तक थोड़ा बढ़कर 20% हो जाएगी। तापमान शाम 4 बजे तक 29 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहेगा और शाम 6 बजे तक धीरे-धीरे गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस पर आ जाएगा। नमी 39% है, जो आरामदायक खेल की स्थिति प्रदान करेगी। शाम तक जैसे-जैसे मैच अपने अंतिम चरण के करीब पहुंचेगा, तापमान शाम 7 बजे तक लगभग 25 डिग्री सेल्सियस तक हो जाएगा और रात 9 बजे तक 24 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। 

ये भी जानें 

भारत ने दुबई में छह वनडे मैच खेले हैं और सभी एशिया कप 2018 में जिसमें से पांच में जीत मिली है और एक मैच बराबरी पर रहा। 
भारत पिछले 15 वर्षों में वनडे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर रहा है और छह टूर्नामेंटों में ग्रुप चरणों में 35 में से केवल तीन मैच हारे हैं। 
आखिरी बार बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन के बिना किसी आईसीसी इवेंट (वनडे या टी20) में हिस्सा लिया था, वह 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी थी। 

संभावित प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश : तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, जेकर अली/तौहीद हृदोय, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, तंजीम साकिब/मुस्तफिजुर रहमान 

कब और कहां देखें मैच 

कब : 20 फरवरी, दिन गुरुवार 
समय : दोपहर 2.30 बजे (भारतीय समयनुसार)
कहां : दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
टीवी पर : स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग : जियो हॉटस्टार पर
इसी के साथ ही मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप पंजाब केसरी के साथ भी बने रह सकते हैं।