Sports

खेल डैस्क : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान शतक लगाकर विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित ने क्रिकेट विश्व कप 2019 में 5 शतक लगाए थे। वह ओवरऑल 6 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर थे। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाते ही वह इस लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं। बड़ी बात यह है यह रोहित शर्मा की विश्व कप की 19वीं पारी है। सचिन ने 45 पारियों में 6 शतक लगाए थे। देखें रिकॉर्ड-

 

विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक
7 रोहित शर्मा, भारत
6 सचिन तेंदुलकर, भारत
5 कुमार संगाकारा, श्रीलंका
5 रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया
4 डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया

IND vs AFG, Rohit Sharma, Cricket World Cup 2023, Sachin tendulkar, Team india, cricket news, sports, रोहित शर्मा, क्रिकेट विश्व कप 2023, सचिन तेंदुलकर


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
554* - रोहित शर्मा, भारत
553 - क्रिस गेल, विंडीज
476 - शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान
398 - ब्रेंडन मैकुलम, न्यूजीलैंड
383 - मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड
(अफगानिस्तान के खिलाफ 3 छक्के लगाते ही)

 

IND vs AFG, Rohit Sharma, Cricket World Cup 2023, Sachin tendulkar, Team india, cricket news, sports, रोहित शर्मा, क्रिकेट विश्व कप 2023, सचिन तेंदुलकर

 

विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन
19 पारियां - रोहित शर्मा
19 पारियां - डेविड वार्नर
20 पारियां - सचिन तेंदुलकर
20 पारियां - एबी डीविलियर्स
21 पारियां - विव रिचर्ड्स
21 पारियां - सौरव गांगुली

 


मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए कप्तान शाहिदी के 88 गेंदों में 80 तो अजमतुल्लाह के 62 रनों की बदौलत 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 39 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या 43 रन देकर 2 विकेट निकालने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने आक्रमक शुरूआत दी। भारतीय टीम ने पहले ड्रिंक्स ब्रेक तक ही 140 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज 

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी