Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के हाथों लगातार पांच मैच (3 वनडे और 2 टेस्ट) हारने के बाद अब भारतीय टीम 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा और दोनों टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। हालांकि वेदर फाॅरकास्ट पर नजर दौड़ाई जाए तो ऐसा लगता है कि कल (12 मार्च 2020) का मैच होना संभव नहीं है। 

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 

दरअसल, धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच 1.30 बजे शुरू होगा। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान बारिश बाधा बन सकती है। वहीं बारिश को लेकर शिमला केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और तूफान की संभावना है। इस लिहाज से मैच शुरू होने पर भी संदेह बन गया है। 

बिना गेंद फेंके रद्द हो गया था आखिरी मुकाबला 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पिछला मुकाबला भी जहां होना था लेकिन वह भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। पिछले साल 15 सितंबर 2019 को दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में रखा गया था। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव। 

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, फाफ डु प्लेसिस, हेनरिक क्लासेन, जामनमैन मालन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्जे, केशव महाराज।