Sports

नई दिल्ली : भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) राजकोट में बंगलादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में उतरने के साथ ही पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का बड़ा रिकाॅर्ड तोड़कर 100 अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी 20 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत और बंगलादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज़ का पहला मैच रविवार को दिल्ली में खेला गया था जिसे मेहमान टीम ने सात विकेट से जीता था। सीरीज़ का दूसरा मैच सात नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा। हालांकि दूसरे मैच में चक्रवात माहा का खतरा मंडरा रहा है। 

रोहित शर्मा के T20 मैच 

rohit sharma photo, rohit sharma images, rohit sharma hd images, रोहित शर्मा फोटो

रोहित शर्मा ने दिल्ली में उतरने के साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को पीछे छोड़ा था जिन्होंने 98 टी-20 मैच खेले थे। रोहित शर्मा इस समय पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी की बराबरी पर हैं जिनके नाम 99 टी-20 मैच हैं। पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) 111 टी-20 मैचों के साथ इस फार्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। छोटे प्रारूप में भारत के उप-कप्तान और इस सीरीज़ में नियमित कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद कप्तानी संभाल रहे रोहित ने टी-20 में अपना पदार्पण 19 सितंबर 2007 को डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। अपने पहले मैच में रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था जबकि भारत ने टी-20 विश्वकप का यह मुकाबला 18 रन से जीता था। 

रोहित शर्मा के T20 रन 

rohit sharma photo, rohit sharma images, rohit sharma hd images, रोहित शर्मा फोटो

32 वर्षीय रोहित शर्मा 99 टी-20 मैचों में 2452 रन बना चुके हैं और वह इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दुनिया में नंबर एक बन गये हैं। उन्होंने दिल्ली में 9 रन बनाने के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ा था जिनके 72 मैचों में 2450 रन हैं। न्यूजीलैंड के माटिर्न गुप्तिल के 2359 रन, शोएब मलिक के 111 मैचों में 2263 रन और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के 71 मैचों में 2140 रन हैं। इस प्रारूप में 2000 रन पूरे करने वाले छठे खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (David Warner) हैं जिनके 75 मैचों में 2031 रन हैं। 

रोहित शर्मा T20 शतक 

rohit sharma photo, rohit sharma images, rohit sharma hd images, रोहित शर्मा फोटो

रोहित इस प्रारूप में अब तक चार शतक और 17 अर्धशतक बना चुके हैं जबकि विराट को टी-20 में पहले शतक की तलाश है। विराट ने इस प्रारूप में 22 अर्धशतक बनाये हैं। रोहित इस प्रारूप में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 118, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ नाबाद 111, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 106 और इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाये थे। रोहित की कोशिश रहेगी कि राजकोट में अपने 100वें टी-20 मुकाबले में वह भारत को सीरीज़ में बराबरी दिलाएं।