Sports

खेल डैस्क : नवी मुंबई की डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में इंडिया मास्टर्स ने खेले गए रोमांचक मुकाबले के दौरान श्रीलंका मास्टर्स को 4 रन से हरा दिया। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के तहत खेले गए इस मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने पहले खेलते हुए गुरकीरत के 33, स्टुअर्ट बिन्नी के 68, यूसुफ पठान ने 56 रन बनाकर स्कोर 222 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम ने एक समय संगाकरा और थिरमाने की बदौलत मजबूत शुरूआत की लेकिन तभी 8वें ओवर में इंडिया मास्टर्स के युवराज सिंह ने बाऊंड्री रोप पर जोरदार कैच पकड़कर कैच का पासा ही पलट दिया। थिरमाने ने इरफान पठान की गेंद पर सीधी शॉट लगाई थी जिसे बाऊंड्री रोप पर पहले से मुस्तैद खड़े युवराज ने छलांग लगाकर पकड़ लिया। देखें वीडियो-

 

इंडिया मास्टर्स : 222/4 (20 ओवर)

इंडिया मास्टर्स ने खराब शुरुआत के बाद अपने मध्य और निचले क्रम की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवरों में 222/4 का मजबूत स्कोर बनाया। सचिन तेंदुलकर तीसरे ओवर में 8 गेंदों में 10 रन बनाकर सुरंगा लकमल की गेंद पर आउट हो गए। इसके तुरंत बाद नमन ओझा आए, जिससे 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26/2 हो गया। गुरकीरत सिंह मान (32 में से 44) और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। बिन्नी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर आक्रमण करते हुए 22 गेंदों में अर्धशतक बनाया। फिर यूसुफ पठान और युवराज सिंह ने चौकों और छक्कों की बौछार कर दी। बिन्नी 30 गेंदों में 68 रन बनाकर (एक छक्के सहित) इसुरु उदाना की गेंद पर बोल्ड हुए। यूसुफ़ पठान 22 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक बनाया, जबकि युवराज सिंह ने 22 गेंदों में 31 रन का योगदान दिया। इस जोड़ी ने अंतिम 5 ओवरों में 76 रन जोड़े। 

 

 

 

यह भी पढ़ें:-  Champions Trophy में बॉल टैंपरिंग ! मार्क वुड पर आरोप, अंपायर ने पकड़ा

 

 

यह भी पढ़ें:-  IND vs PAK महामुकाबले से पहले विराट कोहली जख्मी ! आइस पैक बांधे दिखे परेशान

 

 

यह भी पढ़ें:-  ENG vs AUS : बेन डकेट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 27 साल पुराना रिकॉर्ड

 

 

 

श्रीलंका मास्टर्स : 218/9 (20 ओवर)

कुमार संगकारा और उपुल थरंगा ने मजबूत इरादे के साथ शुरुआत की। थरंगा 10 रन बनाकर कुलकर्णी की गेंद पर आऊट हो गए। लेकिन संगकारा ने 30 गेंदों में 51 रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया। लाहिरू थिरिमाने (17 में से 24) ने युवराज सिंह द्वारा पठान की गेंद पर कैच आउट होने से पहले तेज कैमियो का रोल निभाया। 10वें ओवर में संगकारा के आउट होने के बाद श्रीलंका का स्कोर 99/3 हो गया। जीवन मेंडिस और इसरु उडाना ने मैच को संभालने की कोशिश की। जीवन ने जहां 17 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए तो वहीं, इसरु ने 7 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए। आखिरी ओवरों में गिरे 2 विकेटों के कारण श्रीलंका को चार रन से हार झेलनी पड़ी।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका मास्टर्स : कुमार संगकारा (विकेटकीपर/कप्तान), उपुल थरंगा, लाहिरू थिरिमाने, असेला गुणरत्ने, जीवन मेंडिस, अशान प्रियंजन, चतुरंगा डी सिल्वा, इसुरु उदाना, सुरंगा लकमल, सीकुगे प्रसन्ना, नुवान प्रदीप
इंडिया मास्टर्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह, अंबाती रायडू (विकेटकीपर), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, शाहबाज नदीम, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी