Sports

स्पोर्ट्स डैस्क (राहुल राणा) : सूर्यकुमार यादव का वनडे फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन जारी है। आखिरी 16 वनडे पारियों में वह कोई अर्धशतक नहीं जमा सके। विंडीज के खिलाफ पहले मैच में भी वह 19 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, टी20आई में गजब खेल से सबको लुभाने वाले सूर्यकुमार से दर्शकों को वनडे में बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है, लेकिन उनका लय में ना आना चिंता का विषय बना हुआ है। आगामी वनडे विश्व कप में क्या उनकी जगह पक्की होगी, यह एक बड़ा सवाल है। लेकिन इसका जवाब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने देते हुए कहा कि वर्ल्ड कप 2023 में सूर्यकुमार यादव की एंट्री होगी।

PunjabKesari

बताई बड़ी वजह
 
पंजाब केसरी से बात करते हुए Jio Cinema एक्सपर्ट आरपी सिंह ने कहा कि सूर्यकुमार बैकअप के रूप में भी रोल अदा कर सकते हैं। साथ ही कहा कि वैसे भी नंबर-4 के लिए टीम के पास ज्यादा ऑप्शन भी नहीं हैं। उन्होंने कहा, ''सूर्यकुमार यादव जिस काम के लिए जाने जाते हैं, वो वनडे में आना बाकी है, पर जिस तरीके से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनके पास नंबर 4 और नंबर 5 पर बने रहने का ऑप्शन है। और जब आप किसी बड़ी प्रतियोगिता और टूर्नामेंट में जाते हैं तो आपके पास बैकअप ऑप्शन भी होना चाहिए ताकि कोई किसी कारण नहीं खेलता है तो बैकअप में रखा खिलाड़ी फिर उसका काम करता है।''

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, सूर्यकुमार का हालिया टी20 फॉर्म बहुत बढ़िया रहा है। लेकिन वनडे फॉर्मेट अलग है। उसे अपना गेम प्लान थोड़ा सा चेंज करना पड़ेगा। वैसे इनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। जब भी कोई लड़का भारतीय टीम में आता है तो वह बहुत से घरेलू मैच खेलकर आता है, ऐसा नहीं है कि उसे उसका अनुभव नहीं है। बस एक बार कोई अच्छी पारी आ जाए फिर कोई समस्या नहीं आती। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार एक अच्छा ऑप्शन है वर्ल्ड कप के लिए। नहीं तो नंबर -4 के लिए आपके पास ऑप्शन है ही कितने।''

PunjabKesari

आरपी सिंह की बात में कितना दम?

अगर देखा जाए तो आरपी सिंह की राय टीम में बने मौजूदा हालात को देखते हुए एकदम सटीक नजर आती है। युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद से नंबर 4 की समस्या बीसीसीआई अभी तक हल नहीं कर पाई। युवराज ने इस नंबर पर 108 मैच खेलते हुए टीम को कई जीत दिलाईं, लेकिन इनके बाद कोई भी बल्लेबाज पक्के तौर पर पैर नहीं जमा सका। भारत आगामी वनडे विश्व कप का आयोजन करेगा जो अक्तूबर में शुरू होगा। टीम मैनेजमेंट के पास अब उतना समय नहीं बचा कि नंबर 4 के लिए सूर्यकुमार के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी की ओर जाए। श्रेयस अय्यर इस नंबर के दावेदार हैं, लेकिन उनका अभी फिट होकर राष्ट्रीय में लौटना बाकी है। ऐसे में तय है कि सूर्यकुमार वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनेंगे। उनकी ताकत किसी भी समय मैच पलटने का माद्दा रखती है।