Sports

 

मुंबई: दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनहें कोई ऐसा भारतीय एथलीट नजर नहीं आता जो भविष्य में ओलंपिक में एथलेटिक्स में पदक जीत सके। ‘फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर 92 वर्षीय मिल्खा ने कहा, ‘अभी तक तो मुझे कोई आदमी ऐसा नजर नहीं आता जो आने वाले ओलंपिक खेलों में एथलेटिक्स में पदक जीत पाए।'

वह भारतीय खेल सम्मान समारोह 2019 के इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘आप ओलंपिक की बात कर रहे हैं, लेकिन मैं आपसे एथलेटिक्स के बारे में बात करूंगा। मैं, गुरबचन सिंह रंधावा, पी टी ऊषा, अंजू बाबी जार्ज और श्रीराम सिंह फाइनल (ओलंपिक में) पहुंचे थे लेकिन पदक नहीं जीत पाए।' मिल्खा ने कहा, ‘अगर हमें ओलंपिक में पदक जीतना है तो हमें एथलीटों को एक स्थान पर रखकर उन्हें तैयार करना होगा।तभी हम ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं।

इस बीच जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने कहा कि उनकी फिटनेस अच्छी है। अंजिक्य रहाणे, स्मृति मंधाना, जहीर खान और युवराज सिंह सहित वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों, मुख्य बैडमिंटन कोच पी गोपीचंद आदि विराट कोहली और आरपी एसजी द्वारा शुरू किये गये इस सम्मान समारोह में उपस्थित थे।